धरना दे रहे पहलवानों का बड़ा ऐलान- आज गंगा में बहा देंगे मेडल, अब इंडिया गेट पर देंगे धरना

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 30, 2023

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ बीते करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है। रेसलर विनेश फोगाट ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। पहलवान आज यानी मंगलवार शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे।

पहलवानों ने कहा कि, हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। पहलवानों ने कहा, इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। पहलवान साक्षी मलिक ने लिखा- ये मेडल अब हमें नहीं चाहिए। इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं।

Also Read – मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, अब जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बताया कि आज शाम छह बजे खिलाड़ी अपना मेडल हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर देंगे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली। विनेश फोगाट ने ये ऐलान 28 मई को पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के दो दिन बाद किया है।