लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, शिक्षिका से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया हेड मास्टर

Deepak Meena
Published on:

देवास : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला देवास जिले से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक को लोकायुक्त ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर 6 हजार रुपये प्रतिमाह रिश्वत की मांग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि, इसकी शिकायत शिक्षिका ने 4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने शिक्षिका और हेड मास्टर की बातचीत रिकॉर्ड कर रिश्वत की पुष्टि की। शिक्षिका ने 5 हजार रुपए रिश्वत देने पर सहमति जताई और हेड मास्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

लोकायुक्त की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, हेड मास्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।