Bhopal Metro Bharti 2023: देश के लाखों युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार का शानदार मौका सामने आया है। मध्य प्रदेश के रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जो मेट्रो रेल में नौकरी करना चाहते है। वे ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है। साथ ही इससे जुडी जानकारी इस पोर्टल पर देख सकते है।
मध्य प्रदेश सरकार ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया को 29 अगस्त 2023 को शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2023 है। आइए जानते है की इस पद के आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की क्या आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी क्या होगी|
परीक्षा फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल वर्ग और ओबीसी की परीक्षा फीस 590 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और ईडब्लयूएस के लिए परीक्षा फीस 295 रुपये है। आप परीक्षा पीस ऑनलाइन को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नैट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
आयु सीमा
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए | वहीं अधिकतम आयु 28 साल रखी गई है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 2023 के नियम और शर्तों के मुताबिक अधिकतम उम्र में छूट देने का प्रावधान किया गया है।
पदों के अनुसार योग्यता
1. सुपरवाइजर ऑपरेशन के 26 पदों पर भर्तियां निकली है। इस पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ग्रेजुएट हों, साथ ही कैंडिडेट्स के पास किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग या बीएससी फिजीक्स और केमेस्ट्री सहित मैथ सब्जेक्ट का ज्ञान हो |
2. सुपरवाइजर (सिगनेलिंग और टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक ) के 07 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए कैंडिडेट्स को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
3. मैंटेनर सिग्नेलिंग और टेलीकॉम रोलिंग स्टॉक विभाग में 10 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास हो, साथ में आईटीआई, एनसीवीटी इलेक्ट्रीशियन ,इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर फ्रीज जैसा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
4. मैंटेनर के कुल 15 पदों पर भर्तियां निकली है। इसमें 10वीं पास वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। उनके पास रिलेटेड ट्रे़ड में आईटीआई पास और साथ ही फिटर ट्रेड में एनसीवीटी का सर्टिफीकेट होना जरुरी है।
इन बातों का रखें ध्यान
- कैंडिडेट्स आवेदन अप्लाई करने से पहले इससे जुड़ी जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ लें। कैंडिडेट्स को इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने के स्कैन डॉक्यूमेंट्स जैसे की फोटो, साइन, आईडी प्रूफ की जरूरत होगी।
- आवेदन करने के लिए फीस भर कर अपना आवेदन पूरा कर लें। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट- mpmetrorail.com पर पूरी होगी। लास्ट में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर लें।