इंदौर : 2 करोड़ 60 लाख की लागत से मास्टर प्लान की सड़क तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली सड़क का आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया,पार्षद व एम आई सी मेंबर राजेश उदावत ने भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया ने संबोधित किया। स्वागत भाषण में पार्षद व एम.आई.सी.मेंबर राजेश उदावत ने कहाँ की वर्ष 2004 में तत्कालीन पार्षद अनुराधा उदावत के कार्यकाल में यह मास्टर प्लान की सड़क कि मंज़ूरी कर शुरू कि थी। उस समय पलासिया से तिलक नगर तक इस सड़क का निर्माण हो गया था।पर बाधक निर्माण आदि करणों से तिलक नगर श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल से रिंग रोड तक नहीं बन पाई थी।
लेकिन अब लगभग सभी बाधाओ का निराकरण कर 2 करोड़ 60 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।इस सड़क के बनने से कनाडिया रोड़ पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही तिलक नगर से सीधे रिंग रोड़ पर पहुँच जाएँगे।
उदावत ने बताया इसके अलावा लगभग 2करोड़ 50 लाख की लागत से वार्ड में 6 बगीचे,संविद नगर,विनोबा नगर,गोयल नगर,शक्ति नगर में ड्रेनेज लाइन डालने का वंदना नगर,गोयल रीजेंसी,तिलक नगर,संविद नगर से पत्रकार चौराहे तक स्ट्रॉम वॉटर लाइन,तिलक नगर व वंदना नगर में पेवर लगाने के साथ ही विनोबा नगर में महिला स्नानघर आदि कार्य का भूमिपूजन किया गया।
उदावत ने बताया कि लगभग 2 करोड़ से अधिक लागत से वार्ड में किए गए विकास कार्य संविद नगर से विनोबा नगर तक ड्रेनेज लाइन, संविद नगर सब्ज़ी मंडी सड़क,संजीवनी किलीनिक आदि का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में एम.आई.सी.मेम्बर नंदू पहाड़िया,अभिषेक शर्मा,पार्षद प्रणव मण्डल,पुष्पेन्द्र पाटीदार, राजीव जैन,मुद्रा शास्त्री,मण्डल अध्यक्ष दीपेश पालवीया,वार्ड अध्यक्ष तीरथपाल यादव,पवन भार्गव,पूर्व पार्षद परसराम वर्मा,अनुराधा उदावत,आशा सोनी,अजय नरुका,होलासराय सोनी, विकास यादव, नंदू सिलावट शीतल थोराथ,लता केथवास आदि मोजूद थे।