देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल की शेयर होल्डिंग में बड़ा बदलाव होने वाला है। एयरटेल की प्रमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम ने अपने सिंगापुर के पार्टनर सिंगटेल के साथ इसके लिए सौदा किया है। इस डील के तहत सिंगापुर टेलीकम्यूनिकेशंस एयरटेल में अपनी 3.33 फीसदी की हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम को सौंप देगी। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर यानी करीब 12895 करोड़ रुपये में होगी। भारतीय टेलीकॉम ने गुरुवार को कहा है कि यह डील 90 दिनों में पूरी होगी।
Also Read – सेबी की मंजूरी के बिना, अडाणी समूह को नहीं मिलेंगे एनडीटीवी के शेयर
भारती एयरटेल की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सिंगटेल और उसकी सहयोगी कंपनियों ने एयरटेल में अपनी 3.33% हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम लिमिटेड (BTL) को सौंपने के लिए समझौता किया है। BTL की ओर से कहा गया है कि भारती टेलीकॉम और सिंगटेल ने अपनी हिस्सेदारी बराबर-बराबर करने के लिए यह समझौता किया है। फिलहाल एयरटेल में सिंगटेल की 50.56% हिस्सेदारी है जबकि मित्तल परिवार की कंपनी में 49.44% की हिस्सेदारी है