भारत विकास परिषद् सेवा न्यास शुरू कर रहा फिजियोथेरेपी सेंटर, कल है शुभारंभ

Ayushi
Updated on:

इंदौर: भारत विकास परिषद् सेवा न्यास, इन्दौर द्वारा स्थापित सौभाग्यमल चमेलीबाई चौरडिया फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ आगामी 19 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे न्यास के कपूर भवन, रूपराम नगर, इन्दौर पर किया जायेगा। न्यास द्वारा जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से न्यास की प्रकल्प प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय जैन एवं सचिव राजेन्द्र सिंगी ने जानकारी दी कि न्यास के अपने भवन में यह फिजियोथेरेपी सेंटर स्थापित किया गया है।

इस भवन में विभिन्न मशीनों द्वारा लकवाग्रस्त, अस्थिरोग से ग्रसित तथा मांसपेशियों के दर्द आदि से ग्रसित रोगियों को रोगमुक्त करने का कार्य निष्णात चिकित्सक डॉ. सोनल तिवारी के निर्देशन में किया जावेगा। इस केन्द्र में प्रति मशीन प्रतिदिन शुल्क भी मात्र 50/- रु. रखा गया है, जो कि अत्यन्त रियायती है।

सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन जैन (बागडिया) एवं सचिव ब्रजेश नीमा ने जानकारी दी कि इस केंद्र का शुभारंभ भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, इन्दौर के जुझारू एवं जनप्रिय सांसद शंकर लालवानी एवं शहर की पूर्व महापौर तथा इन्दौर क्षेत्र क्र. 4 की लोकप्रिय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के कर कमलों से सम्पन्न होगा। इस फिजियोथेरेपी सेंटर के प्रमुख सहयोगी सौभाग्यमल चमेलीबाई चौरड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राजेश चौरहिया एवं अन्य सहयोगी नितिन गामी का सम्मान भी किया जाएगा।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि अतिशीघ्र इस भवन में एक सुव्यवस्थित एवं सुसम्पन्न डायगनोस्टिक सेन्टर भी प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें समस्त प्रकार की पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासाउंड एवं हृदय रोग से संबंधित परीक्षण हेतु मशीनें स्थापित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि परिषद् पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर कई चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, दिव्यांगों हेतु कृत्रिम अंग निर्माण, नेत्र बैंक, रक्त बैंक आदि का संचालन कर रहा है।