47.23 करोड़ में बनेगा भंवरकुआ ओवरब्रिज, इंदौर विकास प्राधिकरण ने मंगवाए टेंडर

pallavi_sharma
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले तीन ओवरब्रिजों के टेंडर बुला लिए थे। लवकुश चौराहा खजराना और भंवरकुआ चौराहा के लिए ये टेंडर बुलवाए हैं, जिसमें से अभी 6 लेन के भंवरकुआ ओवरब्रिज के टेंडर खोले गए हैं, जिसमें इंदौर की ही फेरो कॉन्क्रिट कंसल्टिंग इंडिया प्रा.लि. के टेंडर सबसे कम दर के प्राप्त हुए हैं, जिसमें 47.27 करोड़ की राशि का टेंडर भरा गया है। कुल 4 फर्मों ने इसमें हिस्सा लिया। अन्य फर्मों ने 56 करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर दिए हैं। अभी भंवरकुआ से तेजाजी नगर तक फोरलेन सडक़ का निर्माण भी नगर निगम करवा रहा है। वहीं दोनों तरफ के लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ भंवरकुआ थाने की बाधा भी हटा दी गई है।

Also Read – सरकारी नौकरी पाना अब हुआ आसान, यहां इतने पदों पर निकली वेकेंसी

प्राधिकरण ने वैसे तो 11 ओवरब्रिज प्रस्तावित कर रखे हैं, मगर अभी 3 ओवरब्रिज के टेंडर बुलाए गए। दरअसल नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की आचार संहिता अभी चल रही है और लागू होने से पहले ही लवकुश चौराहा, खजराना और भंवरकुआ चौराहा के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए थे, जिसमें से अभी भंवरकुआ ओवरब्रिज के तो टेंडर खुल गए, शेष दो ओवरब्रिजों के टेंडर आगामी दिनों में खुलेंगे। प्राधिकरण के मुताबिक भंवरकुआ पर सिक्स लेन का ओवरब्रिज बनेगा, जिसकी लम्बाई 630 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर की रहेगी। इस ओवरब्रिज में भी 45 मीटर का नीचे स्पान रहेगा, जिसके चलते भंवरकुआ से खंडवा रोड की ओर जाने के लिए लगभग 150 फीट चौड़ी सडक़ उपलब्ध रहेगी। प्राधिकरण ने अभी भंवरकुआ ओवरब्रिज के जो टेंडर खोले उसमें चार फर्में वित्तीय रूप से टेंडर जमा करने के लिए पात्र पाई गई। प्राधिकरण ने लगभग 52 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि के आधार पर भंवरकुआ ओवरब्रिज के टेंडर आमंत्रित किए थे, मगर इससे कम राशि का टेंडर इंदौर की ही फेरो कॉन्क्रिट कंसल्टेंट इंडिया प्रा.लि. का मिला है। इसके चलते आचार संहिता के बाद आयोजित होने वाली प्राधिकरण बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी दी जा सकती है। एक अन्य कम्पनी श्री मंगलम् बिल्डकॉन ने 47.95 करोड़, तो रचना कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने 55 करोड़ 47 लाख तथा दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इन्फ्राकॉन प्रा.लि. ने 56 हजार 25 करोड़ से अधिक राशि का टेंडर जमा किया। चूंकि सबसे कम दर फेरो कॉन्क्रिट ने दी है, लिहाजा उसके टेंडर की ही मंजूरी होगी। प्राधिकरण का दावा है कि शहर में भंवरकुआ के साथ अन्य प्रस्तावित ओवरब्रिजों का निर्माण भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।