बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा – ‘तो इस्तीफा दे दूंगी…’

Shivani Rathore
Published on:

अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। सभी पार्टी ने अपने प्रचार-प्रसार की शुरुवात कर दी है। बुधवार को बंगाल की सीएम ने इस कड़ी में गोपालनगर में मतुआ समुदाय को लुभाने के लिए जनसभा किया। लेकिन इस दौरान कुछ लोग उन्हें प्ले कार्ड दिखाने लगे। जिस पर ममता बनर्जी ने बड़ी बात कह डाली, उन्होंने कहा कि मैंने नौ सालों में जो किया है, अगर कोई और कर देगा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। आपको बता दे की यह सभा बनगांव के गोपालनगर में चल रही थी जिस दौरान ही सामने बैठे कुछ लोग उनके विरोध में प्ले कार्ड दिखा रहे थे जिस के कारण वो क्षुब्ध हो गईं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘4-5 लोग जिस तरह से प्ले कार्ड लाकर मीटिंग डिस्टर्ब कर रहे हैं. वह ठीक नहीं. जो कोई भी कुछ कह रहा है, वह कर रही हैं, लेकिन सरकार की अपनी क्षमता है. वह सभी को खुश नहीं कर सकती हैं। मैंने 9 साल को कार्यकाल के दौरान मैने जो किया है। यदि कोई कर दे, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। ’

“ऐसा लगता है अब मुझे कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए”
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे इस कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए, क्योंकि मैंने लोगों को सब कुछ दिया, लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह मेदिनीपुर गई थी. वहां दो बस्ते में भरकर चिट्ठी लोगों ने दीं. वह जहां जाती हैं. लोग चिट्ठी पकड़ा देते हैं. सीएम ने कहा कि मैंने राज्य के 10 करोड़ लोगों में से 9.5 करोड़ लोगों के लिए कुछ न कुछ किया है. उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा है, लेकिन सभी को खुश नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कुछ लोग अपनी कुछ मांगों के लिए मीटिंग नष्ट नहीं कर सकते हैं. यदि आपकी कोई मांग है, तो वह उन्हें दे दें, लेकिन इस तरह नहीं करें. सही में मन खराब हो गया है. सही में मन खराब हो गया है.यदि कोई गलती हो गई है, तो माफ करें.’