चुनाव से पहले CM शिवराज ने किए जनता से बड़े वादे, लाडली बहनों को देंगे अब ये बड़ा तोहफा

Share on:

MP Election : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं। आए दिन जनता के बीच में जाकर उनसे आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि, इस बार मध्यप्रदेश के रण में कई दिग्गज नेता भविष्य और दाव आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। आए दिन प्रदेश में बड़े नेताओं की सभाएं आयोजित हो रही है।

इस बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी जनता के बीच में जाकर उनसे कई बड़े वादे करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में शनिवार को उन्होंने इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की लाडली बहनों को जो उज्ज्वला योजना के लाभ ले रही है उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं उन्होंने यहां भी स्पष्ट किया है कि वह यह बात राजनीतिक भाव से नहीं कह रहे हैं और उन्होंने इस दौरान शिक्षा को लेकर भी बात कही उन्होंने कहा है कि गरीब और मध्यम बर्गी बच्चों के लिए भी सीएम राइस स्कूल की स्थापना की जाएगी। चुनाव से पहले सीएम शिवराज का यह दाव काफी ज्यादा प्रभावित माना जा रहा है।


गौरतलब है कि, 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी भी रतलाम में विपक्ष पर जमकर बरसते हुए नजर आए और उन्होंने एक बार फिर कपड़ा फाड़ने वाली बात सबके सामने रखी।