संयुक्त राष्ट्र जाने से पहले PM मोदी ने भोपाल दौरे को लेकर किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात

Share on:

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कई दिग्गज नेता मध्यप्रदेश की जमीन पर पहुंच रहे हैं। अभी पिछले दिनों ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। अब 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। अब मध्यप्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को देने जा रहे हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर मंगलवार सुबह रवाना हुए है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है। पीएम मोदी यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद छठी बार अमेरिका के दौरे पर गए हैं। वह भारतीय समयानुसार आज रात न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर अमेरिका गए हैं।

 

अमेरिका के दौरे से पहले PM मोदी ने ट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश के दौरे को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने लिखा, 27 जून को भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है। यह दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लाखों ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संवाद का साक्षी बनेगा।

Also Read – 4 दिन के अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, योग दिवस कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके चलते रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर का सफर आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल और शहडोल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के बूथ स्तर कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि तैयारी बेहतर तरीके से हो। इस बात का ख्याल रखें कि कहीं कोई चूक ना हो।