टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर BCCI को नहीं है कोई आपत्ति, ICC को दी जानकारी

Share on:

बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कपकी होस्टिंग करनी है। दरअसल, इस साल टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। लेकिन ख़बरों के अनुसार, हाल ही में भारतीय बोर्ड ने आईसीसी को जानकारी दी है कि कोरोना के बीच यदि टूर्नामेंट को देश के बाहर शिफ्ट किया जाता है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही बताया है कि बशर्ते आयोजन का अधिकार उसी के पास रहे।

बता दे, 1 जून को आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई को इस पर फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय दिया गया था। ऐसे में 16 टीमों को टूर्नामेंट में उतारा जाना है। क्योंकि इसके शुरुआती मुकाबले ओमान में भी हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, 4 मई को कोरोना केस आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था। बचे 31 मैच भारत की जगह यूएई में होंगे।

हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा बताया गया है कि हां, हमें औपाचारिक पर इसके आयोजन पर फैसला करने के लिए हमें 28 जून तक का समय मिला है। लेकिन टूर्नामेंट को देश के बाहर शिफ्ट किए जाने पर आंतरिक रूप से हम तैयार हैं और आईसीसी को इस बारे में बता दिया गया है। बशर्ते आयोजन का अधिकार हमारे ही पास रहे। वहीं हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।