1 मार्च से बदल जाएगा इंदौर में बैंक खुलने और बंद होने का समय, जानें डिटेल

Share on:

Bank Timings in Indore: आपका भी आए दिन बैंक से पड़ता है काम तो यह खबर आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। दरअसल, 1 मार्च से बैंक के समय में परिवर्तन करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। हाल ही में इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी बैंक अधिकारियों और शासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी स्वरोजगार और हितग्राहियों के मूलक योजनाओं के लक्ष्य 11 मार्च तक कंप्लीट कर लिए जाएं।

बता दें कि इंदौर कलेक्टर ने यह निर्देश आज सम्पन्न हुई जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक के दौरान दिए हैं। आज हुई इस बैठक कई नई नियमों को लेकर निर्णय लिया गया है। जिसमें अब बैंक के समय में भी परिवर्तन किया गया है, जहां पहले बैंक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहती थी, तो अब बैंक 1 मार्च से प्रति दिन सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।

Also Read: Bank Holidays March 2023 : फटाफट निपटा लें अपना सारा काम, मार्च महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

इस बैठक में बैंक मैनेजर के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है जो कि हितग्राहियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि अब बैंकों में प्रत्येक शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी हितग्राहियों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।

इतना ही नहीं इस योजना के बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को ऋण वितरण और जमा करने का कार्य किया जाएगा, आगे इंदौर कलेक्टर ने बैंक कर्मियों और मैनेजर को यह भी निर्देश दिए हैं कि बैंक में आने वाले हितग्राही और ग्राहकों से विनम्रता से बात की जाए उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जो भी उनकी समस्या है उसका जल्द से जल्द निवारण किया जाए, ताकि उन्हें बार-बार बैंक के चक्कर काटने नहीं पड़े, वहीं स्वरोजगार योजनाओं में प्राथमिकता से ऋण वितरित करें।

Also Read: Holi 2023: इस दिन मनाई जाएगी गोकुल में छड़ीमार होली, ऐसे हुई थी इस अनोखी रीत की शुरुआत