बांग्‍लादेश की निकली भारत के आगे हेकड़ी, कैप्‍टन अभ‍िनंदन की तरह BSF जवान को लौटाया

ravigoswami
Published on:

बीजीबी द्वारा बीएसएफ के एक सैनिक की अपहरण करने की बात सामने आई थी। बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने इस बात का पता लगते ही इसका कड़ा विरोध किया। बांग्लादेश सीमा बल (BGB) ने ‘किडनैप’ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान को लौटा दिया है।

दरअसल, मवेशियों का पीछा करते हुए बीएसएफ जवान बांग्लादेश में चला गया था। बीजीबी सैनिकों ने इसके बाद उसे उसे हिरासत में ले लिया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो बीएसएफ जवानों ने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया और सैनिक को लौटा दिया गया।