अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather Update Today : कल से प्रारंभ हुए भयंकर बरसात के दौर के चलते यहां प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) और इंदौर (Indore) संभाग समेत शेष अन्य जिलों में भी वर्षा हो रही है। वहीं विशेष बात यह है कि, प्रदेश के कुछ एक जिलों में तेज हवा की गति ने भी जोर पकड़ लिया है। जिससे ठंडी हवाओं ने भी जोर पकड़ लिया हैं। वहीं मौसम कार्यालय ने अभी भी रिमझिम बौछारें का क्रम बरकरार रहने की आशंका जताई गई हैं। सर्दी पड़ने की बात कही है।

हालांकि, मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि, प्रदेश के भिन्न भिन्न स्थानों में मामूली और सामान्य वर्षा हो रही है, लेकिन एयर ने अवश्य गति पकड़ी है। जहां हवा की गति 35 से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे का माप किया जा रहा है। जहां पर उन्होंने बताया कि रिमझिम बौछारें समेत ठंडी हवाओं का कहर भी काफी ज्यादा प्रचंड हो रहा है। तेज और सामान्य हवा की गति के चलते सर्दी और भी अधिक बढ़ गई है। जिसके चलते बीते 24 घंटे में उज्जैन और इंदौर संभाग के अधिकतर जिलों में वर्षा हुई है। उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, इंदौर में तो बरसात जैसी गतिविधियां देखने को मिली है। वहीं मौसम में परिवर्तन के चलते राज्य के कई भागों में दिन का पारा गिर गया, जबकि रात्रि को पारा बढ़ने की आशंका जताई गई है।

इन जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी

मौसम कार्यालय के मुताबिक प्रदेश के हरदा, सीहोर, गुना, श्योपुर कला में मामूली वृष्टि समेत वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है। यहां पर 35 किलोमीटर प्रत्येक घंटे की गति से हवा चलने की आशंका जताई गई है, जबकि शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, देवास, झाबुआ, नीमच, खंडवा और इंदौर में सामान्य वर्षा की आशंका जताई गई है। इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तीव्र हवा चल सकती है। इसके अतिरिक्त कुछ एक जगहों पर ओले गिरने की बारिश भी हो सकती है। इसी प्रकार बैतूल, नर्मदा पुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल, रायसेन में भी रिमझिम फुहारें पड़ने के आसार जताए गए है। हालांकि, इन जिलों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की आशंका जताई गई है।

इन 8 जिलों में तीव्र हवा की गति को लेकर रेड अलर्ट जारी

 

इधर मध्य प्रदेश के 8 ऐसे जिले हैं जहां पर तीव्र आंधी के साथ तूफानी वर्षा होने की भी आशंका जताई गई है। यहां पर 65 किलोमीटर प्रत्येक घंटे की तेज स्पीड से हवाओं का प्रचंड देखा जा सकता हैं। इन जिलों में उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, खरगोन, धार, बुरहानपुर, मंदसौर, बड़वानी भी सम्मिलित है। मौसम कार्यालय के इस अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया है।