Ranbir Kapoor के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्टर फिल्मों से लेने जा रहे हैं ब्रेक, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर (Ranbir Kapoor) कपूर ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर ली है। इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। जिसमे उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिलेगा। रणबीर इन दिनों जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में पहली बार वह श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एक्टर की ये फिल्म होली के खास मौके पर यानी कल 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि एक्टर अब जल्द ही एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लेने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर ने हाल ही में इच्छा जताई है कि वह बेटी राहा के साथ कुछ फुरसत के पल बिताना चाहते हैं। इसी के चलते अब वह पेटरनिटी लीव ले रहे हैं। इन छुट्टियों में वह बेटी राहा के साथ वक्त बिताने के लिए निकल पड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्मों को लेकर भी बात की।

दरअसल, रणबीर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ‘एनिमल’ टाइटल से बन रही फिल्म में भी नजर आएंगे। एक्टर का कहना है कि इसी फिल्म के बाद वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले लेंगे। अब उनके इस बयान ने यह बात तो साफ कर दी है कि ‘एनिमल’ के बाद 6 महीने का ब्रेक लेकर नन्ही राहा के संग वक्त बिताने वाले हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि इसी साल के अंत में वह अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं।

Also Read – Shanaya Kapoor ने बिकिनी पहन दिखाया हॉट अंदाज, एक्ट्रेस की बेबाकी देख उड़ जाएंगे होश

वहीं एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो फिल्म ‘ तू झूठी मैं मक्कार ‘ का ट्रेलर वैसे तो फैंस को बहुत ज्यादा ही पसंद आया था। अब देखना ये होगा कि फिल्म कितनी धमाल मचा पाएगी। ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लव रिलेशन को लेकर अनोखी स्टोरी को दिखाया जाने वाला है। हालांकि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की कैमिस्ट्री लोगों को ज्यादा पसंद आएगी। वहीं रणबीर के शर्टलैस लुक पर फीमेल फैंस उनकी दीवानी हुई जा रही है।