बड़ी-बड़ी कंपनियों के छूटे पसीने! बैंड बजाने आई किआ की ये नई 7 सीटर कार, 10.45 लाख कीमत के साथ दमदार फीचर्स मचा रहे धमाल

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आज के समय में भारतीय बाजार में किफायती कारों की सबसे ज्यादा मांग है। मारुति सुजुकी बलेनो पिछले एक महीने से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यह किफायती दाम में आती है और इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। किआ कैरेंस भी बिक्री में मामले में लगातार अर्टिगा को टक्कर देती रहती है। किआ कैरेंस तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। किआ सेल्टोस ब्रांड का भारत में पहला मॉडल था जब इसने देश में अपना कामकाज शुरू किया था।

किआ की नई 7 सीटर कार किआ कैरेंस जो दमदार फीचर्स और झक्कास लुक के साथ मात्र 10.45 लाख रूपये की कीमत में है। साथ ही यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक, किया कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.90 लाख रुपये तक जाती है। फै‌मिली कार के तौर पर अब लोगों का नजरिया बदलता जा रहा है। पहले बजट कार या हैचबैक पसंद करने वाले लोग अब एमपीवी और एसयूवी को पसंद करने लगे हैं।

image 749

किआ ने अपनी कैरेंस किआ का नया मॉडल लॉन्च किया। कार के लुक्स और फीचर्स को पूरी तरह से बदल दिया गया। इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। यह कीमत के मामले में लगभग अर्टिगा जितनी और फीचर्स के मामले में एक कदम आगे हैं। 2023 किआ कैरेंस में भी ADAS तकनीक से लैस किया जा सकता है। यह एमपीवी अपनी बेहतरीन फीचर्स और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट के रूप में जानी जाती है।

image 751

Also Read – School Closed: छात्रों के लिए खुशखबरी, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

अपग्रेडेड किआ कारेन्स को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। किआ कैरेंस के इंजन विकल्पों में पहला विकल्प 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस/253 एनएम की आउटपुट देता है इसके साथ ही हम दूसरे विकल्प की बात करें तो इसमें दूसरा विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस/242 एनएम की आउटपुट देता है और आखिरी तीसरा विकल्प 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 116 पीएस/250 एनएम का जेनरेट करता है।