Okaya EV ने लॉन्च किया सुरक्षित और वाटर रेज़िस्टेंट ई-स्कूटर Faast F3

Suruchi
Updated on:

New Delhi : भारत में तेज़ी से विकसित होते इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्राण्ड Okaya EV ने नए स्कूटर Okaya Faast F3 के लॉन्च के साथ अपनी ‘Faast’ सीरीज़ को और भी सशक्त बना लिया है, इस सीरीज़ के स्कूटरों को बेहतरीन परफोर्मेन्स एवं शानदार रेंज के लिए जाना जाता है। Okaya Faast F3 एक बार चार्ज करने के बाद 125 किलोमीटर की रेंज देता है। यह वॉटरप्रूफ और डस्ट-रेज़िस्टेन्ट है तथा लोडिंग क्षमता पर 70 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड देता है। अपने अनूठे फीचर्स और सुरक्षा मानकों से युक्त Okaya Faast F3 को उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफ़ायती एवं भरोसेमंद स्कूटर चाहते हैं।


आधुनिक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने वाला यह स्कूटर 1,200 वॉट की मोटर से पावर्ड है जो 2,500 वॉट की पीक पावर देता है तथा लिथियम-आयन एलएफपी ड्यूल बैटरियों से युक्त स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे बैटरी लाईफ बढ़ती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में तकरीबन 4-5 घण्टे लगते हैं। स्कूटर बैटरी एवं मोटर पर 3 साल की वारंटी के साथ आता है।

फास्ट एफ3 के लॉन्च के साथ ओकाया ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफ़ायती बनाने और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। Okaya Faast F3 कई शानदार फीचर्स जैसे रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड के साथ आता है। स्कूटर टेलीस्कोपिक फ्रन्ट सस्पेंशन और रियल सस्पेंशन के लिए हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक एर्ब्ज़ाबर्स के साथ आता है।

Faast F3 bike black

नए लॉन्च किए गए Faast F3 पर बात करते हुए अंशुल गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कहा, ‘‘Okaya Faast F3 एक आधुनिक दोपहिया वाहन है, भारत में उच्च गुणवत्ता के भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इसे बाज़ार में उतारा गया है। अपने शानदार फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ यह राईड को आरामदायक एवं सुरक्षित बनाता है, ऐसे में यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रुख करना चाहते हैं।

हमें विश्वास है कि Faast F3 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बाज़ार में गेमचेंजर साबित होगा और ईवी स्पेस में हमारी मौजूदगी को और अधिक सशक्त बनाएगा।’ फीचर्स से युक्त स्कूटर Faast F3 रु 99,999 की कीमत पर छह शानदार कलर्स में उपलब्ध होगा- मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाईट।

Okaya Faast F3 के मुख्य फीचर्स

  • भरोसेमंद एवं मजबूत बैटरीः शक्तिशाली मोटर से युक्त उच्च क्षमता की लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसकी टू-वे रेडियो सीरीज़ बहुत अधिक गर्म और बहुत अधिक ठंडे क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट परफोर्मेन्स देती है। एलएफपी बैटरी किसी भी स्थिति में लम्बे ऑपरेटिंग टाईम के साथ स्थायी आउटपुट देती है। बैटरी 3 साल/ 30,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।
  • बेहतर रेंज के साथ लम्बे समय तक आपका साथ निभाएगाः आज की पीढ़ी के लिए अनुकूल यह स्कूटर 2,500 वॉट की पावर पावर देता है तथा लिथियम-आयन एलएफपी ड्यूल बैटरियों से युक्त स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे बैटरी लाईफ बढ़ती है। यह 125 किलोमीटर की शानदार रेंज और 70 किलोमीटर प्रति घण्टा की टॉप स्पीड देता है। यह 4-5 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है औरतीन ड्राइविंग मोड्स में आता हैः ईको, सिटी और स्पोर्ट्स।
  • स्मूद अनुभव और बेहतर परफोर्मेन्सः अपनी तरह का अनूठा यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घण्टा की टॉप स्पीड देता है जो शहर के राइडरों के लिए अनुकूल है, जिन्हें अक्सर भारी टै्रफिक का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, इसमें 12 इंच के ट्यूबलैस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एर्ब्ज़ार्बर हैं।
  • एंटी-थेफ्ट फीचरः सबसे सुरक्षित बैटरी एवं मोटर के साथ-साथ इसमें व्हील लॉक फीचर भी है जिससे यूज़र को स्कूटर चोरी होने की चिंता नहीं सताएगी। चोरी होने पर या अगर कोई लॉक किए गए स्कूटर को धकेलने की कोशिश करता है जो व्हील्स अपने आप ही लॉक हो जाएंगे ऐसे में इसे चुराना मुश्किल हो जाएगा और स्कूटर सुरक्षित रहेगा।

Source : PR