भारत की नंबर 1 टू व्हीलर कंपनी से नाराज हुए ग्राहक! इस best selling electric scooter पर किया भरोसा

Deepak Meena
Updated on:

Best Electric Scooter: भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन की एक से बढ़कर एक कंपनी और वैरायटी मौजूद है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे ईंधन के दाम को देखते हुए लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन की और कुछ ज्यादा ही रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में भारतीय बाजारों में आए दिन कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते हैं। इतना ही नहीं आज फोर व्हीलर भी इलेक्ट्रिक रूप में मौजूद है जिन की भी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने 2022 और 2023 की शुरुआत में काफी बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। देखा जाए तो आज बाजार में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक बाहर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा वाहन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया और अपनी बिक्री को बढ़ाया है।

Ola Electric: भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिली है जिसने बिक्री में भी रिकॉर्ड बनाए हैं ऐसे में आज बिक्री के मामले में नंबर वन पर ओला के स्कूटर हैं। आज बाजार में ओला S1 और S1Air का छोटा बैटरी बैकअप लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹85000 है, कंपनी के बिक्री के आंकड़े की बात करें तो पिछले महीने 17 हजार से ज्यादा यूनिट रहा है।

Ola Electric

TVS: टीवीएस की गाड़ी भी दूसरे पायदान पर मौजूद है जनवरी 2023 में TVS के जनवरी में लगभग 10,000 यूनिट की बिक्री हुई है। पिछले 1 साल में TVS की गाड़ी की क्रोध 757 फ़ीसदी बढ़ी है।

TVS

Ather Energy: इस कंपनी की गाड़ी भी 2023 के स्टार्टिंग में ही तीसरे पायदान पर आ गई है, जनवरी में इसके 8500 हजार यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि 2022 में केवल 1900 के लगभग ही थी। बाजार में Ather Energy कंपनी की स्कूटी ने भी काफी जबरदस्त पकड़ बनाई है।

Ather Energy

Hero Electric: भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी हीरो अपनी इलेक्ट्रिक वाहन में चौथे नंबर पर है। बता दें कि साल की शुरुआत में इस कंपनी के 6266 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2022 में 8153 थी हीरो की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बिक्री के मामले में 23 फ़ीसदी गिरावट देखने को मिली है। जबकि दूसरी कंपनियों की गाड़ी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

AlsoRead: Promise Day 2023: इस अंदाज में अपने पार्टनर के साथ मनाएं प्रॉमिस डे, रिश्ते में कभी नहीं आएगी दरार

Hero Electric