सावधान! 20 लोगों को संक्रमित कर सकता है Omicron पॉजिटिव : डॉ. त्रेहान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 3, 2021

इन दिनों कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों को डरा कर रखा है। इस नए वेरिएंट का नाम ओमिक्रॉन है। इस वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि भारत में इसके 2 लोग संक्रमित पाए गए है। ऐसे में सरकार भी काफी ज्यादा चिंता में है। दरअसल, भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं।

इतना ही नहीं सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के फैसले को भी टाल दिया है। जानकारी मिली है कि जरूरी प्रोटोकॉल के पालन के बाद भी जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों की वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

ऐसे में देश के जाने माने डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान ने इस नए वायरस को लेकर बताया है कि लोगों को इससे सावधान रहने होगा। उनका कहना है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 18 से 20 लोगों को कोरोना पॉजिटिव कर सकता है।

उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया कि ओमिक्रॉन का R नॉट वैल्यू अन्य वैरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा है। डॉक्टर त्रेहान ने कहा कि हमारे पास वैक्सीनेशन के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि इससे न्यूनतम सुरक्षा बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने इस नए वैरिएंट को लेकर कहा कि इसके बारे में जानने और रोकने के लिए इस पर अधिक से अधिक डेटा की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संक्रमण की रोकथान के लिए भारत द्वारा यात्रा पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो सकता है। जैसी स्थिति है उसमें स्वास्थ्य सेवाकर्मियों को बूस्टर डोज मिलनी चाहिए। बच्चों को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक चिंताजनक स्थिति है कि हमारे पास अभी तक बच्चों के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में स्कूलों को बंद रख सकते हैं। आगे उन्होंने कहा पैनिक होने की जरूरत नहीं है लेकिन सचेत रहना जरूरी है।