टीकमगढ़ : देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं आए दिन कई लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो रही है, जहां पहले हार्ट अटैक के मामले बड़ों में ज्यादा देखने को मिलते थे, लेकिन अब युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
हल ही मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बछोंड चैनपुरा गांव में हुई।
बताया जा रहा है कि कलाकार का नाम भोला सिंह है जो 42 वर्ष साल के थे, जो रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे। यह घटना उस समय हुई जब कलाकार रामलीला के समापन के दिन, कपड़े बदल रहे थे और उस समय अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
घटना के बाद रामलीला आयोजकों और दर्शकों में शोक की लहर छा गई है। भोला सिंह कई रामलीला में रावण का किरदार निभा चुके थे।