@सत्येन्द्र हर्षवाल
जिस गति/रफ्तार से इंदौर बढ़ा है (आकार में/धनाढ्य वर्ग )उसी गति से यहा के धनाढ्य वर्ग,उनके बिगड़ैल रईसजादे भी,जिनको न यह पता है कि इस सनसनी रोमांच में कितनी रिस्क है और कितनी जान की कीमत है,दरअसल वाक्य कल दोपहर स्कीम नम्बर 140 के पास का है दोपहर 1 बजे के आस पास का एक दन दनाती कार BMW अब यह कार कोई मध्यमवर्गीय या उच्च मध्यमवर्गीय की तो होगी नही बहुत ही तेज लगभग 100 से 125 की रफ्तार से आई और सीधी असीम गुप्ता की कार से जा भिड़ी यह तो शुक्र था कि गाड़ी के एयर बेग खुल गए और जान सलामत है।
लेकिन दुर्घटना गस्त गाड़ी जिसका फोटो भी साथ ही आप देख के अनुमान लगा सकते है कि इसमे कोई शायद ही बचा हो माता रानी का आशीष कहे या असीम भाई की किस्मत कोई जनहानि नही हुई कार में सवार असीम भाई की बहन को ज्यादा चोट आई है जिनका की आज ऑपरेशन होना है,उनकी आँख की पुतली कट गई है साथ ही हाथ मे गहरी चोट है बाकी तीन सदस्य को भी चोट आई है मगर सभी खतरे के बाहर है,रईस होना उसका दिखवा एक हद तक लाजमी हो सकता है मगर अंधाधुन्द गाड़ी चला कर किसी की जान पे बन आना/तेज रफ्तार गाड़ी चला कर यह कहा कि रईसी है।
ऊपर वाले का शुक्र है कि परिवार के किसी सदस्य को बहुत ज्यादा चोट नही आई वरना कुछ भी घटित हो सकता था आरोपी दुर्घटना के बाद से फरार है ,क्षेत्र के CCTV कैमरों की मदद ले कर उसे पकड़ने की कवायद चल रही है,यह खबर पढ़ कर आपको कोई ऐसी जानकारी मिले जिसमे किसी BMW कार आपको दिखे जिसकी दुर्घटना हुई है तो आप तत्काल मुझे या तिलकनगर थाने को सूचित कर सहयोग कर सकते है।
✒️ हर्षवाल