जिला न्यायालय इन्दौर में पैरालीगल वालेंटियर के लिए आवेदन आमंत्रित

Share on:

इंदौर 19 मार्च 2024। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा समाज के पिछड़े तबके के लोगों को एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से पैरालीगल वालेंटियर की नियुक्ति की जाना है। वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के द्वारा तहसील इंदौर के अंतर्गत कार्य किए जाने हेतु पैरालीगल वालेंटियर बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डेहरिया ने बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हो परंतु राजनीतिक व्यक्ति न हो, शासकीय सेवा से सेवानिवृत व्यक्ति, विधि छात्र, एमएसडब्ल्यू, डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला संगठनों के सदस्य, नगर पालिका नगर निगम संस्थाओं के स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहों से संबद्ध कोई व्यक्ति, दूरस्थ एवं दुर्बल समूहों से संबद्ध कोई व्यक्ति, जिला न्यायालय में स्थित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आवेदन प्राप्त कर सकता है”।

पैरालीगल वालेंटियर का पद पूर्णतः अवैतनिक है। पैरालीगल वालेंटियर की नियुक्ति मानदेय के आधार पर की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकता है। कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2024 शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, इन्दौर में सम्पर्क कर सकते हैं।