मुख्यमंत्री के सस्पेंस के बीच, कैलाश विजयवर्गीय ने की CM शिवराज से मुलाकात, राजनीतिक हलचल हुई तेज

Share on:

Bhopal : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सरकार तो बना ली है, लेकिन सीएम के चेहरे को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है, हालांकि आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सीएमके नाम की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है।

हब मध्य प्रदेश और राजस्थान की बारी है, लेकिन इस बार एक से अधिक सीएम के दावेदार होने के चलते दिल्ली दरबार से भी फैसला नहीं हो पाया है। 20 साल में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब आठ दिन से ज्यादा समय सीएम बनाने के लिए बीजेपी को लगे हैं।

वहीं पुराना इतिहास देखा जाए तो जब भी समय लगा है जब परिवर्तन देखने को मिला है! इस बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जो कि सीएम के दावेदार भी माने जा रहे हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है।

बता दें कि, यह मुलाकात कई महीनो में काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है, क्योंकि सोमवार को विधायक दल की बैठक होना है और इसके बाद ही सीएम के नाम का अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले प्रहलाद पटेल ने भी सीएम शिवराज से मुलाकात की थी, जो खुद सीएम के चेहरे है।