Sdps Group Of Institute में हो रहा है Alabhya 2k22 का आयोजन

diksha
Published on:

इंदौर। एसडीपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा Alabhya 2k22 द एनुअल यूथ फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन 2 दिन 22-23 अप्रैल को रखा गया है.

22 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे इनॉग्रेशन सेरिमनी आयोजित की जाएगी. इसके बाद 10:30 बजे से डिबेट कंपटीशन, फाइन आर्ट, फेस पेंटिंग, नेल आर्ट, टैटू मेकिंग, पोस्टर मेकिंग के कंपटीशन रखे गए हैं. 12:00 बजे से फेस द म्यूजिक सिंगिंग कंपटीशन की शुरुआत होगी. 1:00 बजे फायर लेस कुकिंग कंपटीशन रखा गया है.

आयोजन के दूसरे दिन 23 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से द डेजलर्स, डांस कंपटीशन रखा गया है. 6:00 बजे वॉग फैशन वॉक, 7:00 बजे बैटल ऑफ बैंड, 8:00 बजे प्राइज डिसटीब्यूशन सेरिमनी रखी गई है. इसी के साथ 4:00 बजे से 9:00 बजे तक एसडीपीएस समर एग्जिबिशन का आयोजन रखा गया है. जिसमें फन फूड गेम्स और कई सारी चीजें शामिल है.

इवेंट की कोऑर्डिनेटर डॉ जानवी चंदवानी है. फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सविता पंजाबी, प्रोफेसर ज्योति खत्री, आर्किटेक्चर आस्था जायसवाल और प्रोफेसर शालिनी सेन है. स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर आयुषी कटारिया, आयुषी जैन और परमित होरा को रखा गया है.

सभी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए श्री लक्ष्मी से 722 48 74708, जूही गुरनानी से 790 960 8186 पर संपर्क किया जा सकता है.

यूथ फेस्ट के आयोजकों में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव, स्टीरर्स, इंदौरी आर्टिस्ट, लैक्मे शामिल है. यूट्यूब पाटनर घमासान डॉट कॉम और रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम है.