किसान यात्रा: कन्नौज जा रहे अखिलेश समेत कई नेता पुलिस हिरासत में, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Shivani Rathore
Updated on:

कृषि कानून के खिलाफ उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन जारी है। सुबह नज़रबंद होने के बावजूद अखिलेश कुमार को किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जाने के दौरान पुलिस हिरासत में ले लिया गया। अखिलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद ईको गार्डन भेजा जा रहा है, जहां उन्हें कस्टडी में रखा जाएगा। अखिलेश का आरोप है कि पुलिस ने उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

सुबह से कर दिया था नज़रबंद

सोमवार की सुबह ही उनको उनकी आवास में नजरबंद कर दिया गया है। सोमवार सुबह से ही लखनऊ से लेकर कन्नौज तक पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। और इसके साथ ही पुलिस ने सपा के कुछ नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस एवं कार्यकर्तोओं में हाथापाई
सपा नेताओं को अखिलेश के आवास पर जाने से रोक लिया गया है। एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक दोनों को अखिलेश के आवास पर जाना था लेकिन पुलिस ने जाने से रोक लिया। उसके बाद पुलिस और दोनों नेताओं के बाद जमकर बहस और हाथापाई भी हुई है। बाद में पुलिस ने दोनों ननेताओं को जबरन हिरासत में लेकर पुलिस की गाडी में बिठाया गया है।

सरकार जारी की अघोषित इमरजेंसी
राजपाल कश्यप और आशु मलिक दोनों नेताओं ने योगी सरकार पर जम से हमला साधते हुए कहा कि योगी सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा दी है अखिलेश को किसानों से मिलने के लिए रोका जा रहा है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कुछ पंक्तियाँ लिखते हुए किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा, ये जंग है जमीन की, अपनी जान भी लगाए जा. ‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों!”