Indore के बाद अब इन पांच शहरों में लगेंगे 1.05 लाख स्मार्ट मीटर

Akanksha
Published on:

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेज किया गया है। इंदौर के बाद पांच अन्य शहरों महू, रतलाम, उज्जैन, खरगोन, देवास में अब तक एक लाख पांच हजार रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाए गए है। वर्तमान में यह कार्य तेजी से चल रहा है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में 1.20 लाख स्मार्ट मीटर सर्वप्रथम लगाए गए थे। इसके बाद 10 किलो वाट से उपर के उपभोक्ताओं के यहां 20 हजार मीटर और लगाए जा रहे है। स्मार्ट मीटरीकरण का यह कार्य विभागीय तौर पर तेजी से चल रहा है।

ALSO READ: बुरी खबर: चीन पहुंचा OMICRON, पहली लहर यहीं से आई थी

इंदौर के अलावा महू शहर पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत हो गय़ा है। यहां पंद्रह हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि अन्य शहरों में रतलाम में सबसे ज्यादा 35 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए है। उज्जैन, खरगोन और देवास में 5 हजार से 28 हजार रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले स्मार्ट मीटर लगाए गए है। स्मार्ट मीटरीकरण के लिए बिजली कंपनी स्तर से नोडल अधिकारी हर माह शहरों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं लक्ष्यापूर्ति की समीक्षा कर रहे हैं।

ये हैं स्मार्ट मीटर के फायदे

-मीटर रीडरों पर निर्भरता पूरी तरह खत्म

-हर माह एक तारीख को ही सभी की रीडिंग

-खपत का स्तर एवं प्रकार की आटोमेटेड जानकारी

-उपभोक्ताओं के मोबाइल पर स्मार्ट मीटर लाइव

-त्रुटिरहित बिलिंग, भुगतान व संतुष्टि स्तर में भी बढ़त

-लाक डाउन, कर्फ्यू, करोना काल में बहुत ही कारगर

– गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को पावर फेक्टर का लाभ