कोरोना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, अब संक्रमित राज्यों में जाएगी केंद्र की हाई-लेवल टीमें

Share on:

भारत में कोरोना के पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार का फुल एक्शन प्लान तैयार है। अभी तक केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में कोरोना की रोकथाम करने के लिए हाई लेवल टीमें भेजी चुकी है। एवं ऐसी अन्य और टीमें अलग अलग राज्यों में भेजने की तैयारी केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। आपको बता दे की दिवाली के बाद से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अभी भारत में कोरोना के मरीजों का नंबर 90 लाख के पार पहुंच गया है।

अभी तक केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में हाई-लेवल टीम भेजी गई हैं। एवं अभी जिस राज्य में नए मामले आने की संख्या तेज हो गई है वहां पर केंद्र सरकार अपनी भेजने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और मरीजों को ट्रैक करने का सुझाव दिया गया है।

भारत में कोरोना मरीज 90 लाख पार
भारत में लगातार कोरोना वायरस अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। बीते कुछ दिनों में त्योहारी सीजन के बाद नए मामले के रफ्तार में बहुत तेजी सामने आई है। अभी बुधवार तक भारत में संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई जबकि ठीक हो चुके लोगों की संख्या 84 लाख से अधिक हो गई है।