पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया-मामा के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे : शिवराज सिंह

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 27, 2023

Shivraj Singh Chouhan : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीत कर अपनी सरकार बनाई, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदल चुका है। बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान की जगह भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ.मोहन यादव को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना है।


डॉ.मोहन यादव का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, क्योंकि उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा लोगों के बीच में देखने को मिली है कि वह आज भी जहां जाते हैं लोग उनके मुख्यमंत्री जैसा ही स्वागत करते हुए नजर आते हैं।

18 साल प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवासी खाली कर दिया। उन्होंने सीएम हाउस खाली कर दिया है और उनका नया पता B-8, 74 बंगले हो गया है। पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने सीएम हाउस को खाली किया और अपने नए हाउस में प्रवेश उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर अकाउंट (x) पर लिखा कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,


मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूँ।