अभिनेता श्रेयस तलपड़े को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस के चेहरे पर आई मुस्कान

Deepak Meena
Published on:

Shreyas Talpade discharged : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार श्रेयस तलपड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अब उनकी तबीयत पहले से पूरी तरह से ठीक है। 14 दिसंबर को अचानक कलाकार अपने घर में बेहोश होकर गिर पड़े थे इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।

जिसके बाद पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उनके चाहने वाले काफी ज्यादा परेशान हो गए। 14 दिसंबर से ही कलाकार अस्पताल में भर्ती थे। वह लगातार उनसे जुड़ी हेल्थ अपडेट डॉक्टर द्वारा दी जा रही थी अब अभिनेता पूरी तरह से ठीक है इसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस तलपड़े अपने फनी अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं और ज्यादातर वह अपने हंसमुख रोल के लिए काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। श्रेयस तलपड़े 47 साल के हैं और अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ में काम कर चुके हैं। यह खबर सामने आने के बाद से ही उनके चाहने वाले काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।