एक्टर रजनीकांत को हाल ही में हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, वह उस दौरान हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पर रहे थे। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म Annathe की शूटिंग में काफी बीजी थे। लेकिन उनका अचानक ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लग गई जिसकी वजह से उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है जो निगेटिव आया है। लेकिन उन्हें ब्लड प्रेशर की परेशानी सत्ता रही है।
ऐसे में हाल ही में अस्पताल वालों ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें लिखा है मिस्टर रजनीकांत को आज (25 दिसम्बर) सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह अपनी फिल्म की शूटिंग पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में कर रहे हैं. उनकी फिल्म के सेट्स पर कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मिस्टर रजनीकांत का कोरोना टेस्ट 22 दिसम्बर को हुआ था, जो निगेटिव आया था। तब से उन्होंने खुद को इसोलाते कर लिया था और उनका ठीक से ध्यान रखा जा रहा था। उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ और घट रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था।
जब तक उनका ब्लड प्रेशर ठीक नहीं होता और वह घर जाने के लिए ठीक नहीं हो जाए तब तक उन्हें अच्छे से मॉनिटर किया जाएगा। ब्लड प्रेशर और थकान के अलावा उन्हें कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ हैं। आपको बता दे, डॉक्टर्स के मुताबिक रजनी के ब्लड प्रेशर में भारी दिक्कत हो रही है। उन्हें अस्पताल से छोड़ने से पहले गंभीरता से मॉनिटर किया जाएगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के बीमार होने दे पहले फिल्म के सेट से 8 क्रू मेम्बर्स को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बता दे, फिल्म Annaatthe को Siruthai Siva बना रहे हैं। इसमें रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, खुशबू, मीना और प्रकाश राज अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसे सन पिक्चर्स और D Imman द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।