स्वास्थ्य गतिविधियों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य गतिविधियों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं के चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, दस्तक अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम आदि की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की इन सभी कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो। सभी पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ मिले। इनके क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने जिले में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किए जाएं। जो स्वीकृत कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए है उन्हें शीघ्र प्रारंभ करें। ऐसे कार्य जो पूर्ण हो गए हैं उन्हें शीघ्र हस्तांतरित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए की जिले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनका नियमित रूप से हेल्थ चेकअप हो। उनका समय पर टीकाकरण और सभी जांच हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजीकृत जटिल गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें और उनका नियमित रूप से फॉलोअप लेते रहे। नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सैत्या सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।