शिशिर सोमानी
दिल्ली। प्रसार भारती अब कार्रवाई के मूड में है। पूरे देश के ब्रॉडकास्ट की नियमावली बनाने वाला ये विभाग अब सरकारी मीडिया संस्थानों के नाम पर डुप्लीकेट चैनल, एप्स पर कार्रवाई करेगा। अभी देश में कई एप्स और चैनल दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो के नाम से चल रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी है जो आकाशवाणी और दूरदर्शन के कंटेंट का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।
प्रसार भारती ऐसे मिलते जुलते नामों और कंटेंट की कॉपी करने वालों की पहचान के लिए गूगल से सहयोग लेगा। गूगल के सहयोग से प्रसार भारती ने इस तरह के ऐप्स की पहचान कर ली है और गूगल इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की तैयारी में है।
देश के सार्वनजिक प्रसारणकर्ता ने कहा कि दूरदर्शन या ऑल इंडिया रेडियो की तरह दिखने वाले उन फर्जी ऐप्स के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो अपने ऐप्स, वेबसाइट्स, यू-ट्यूब चैनल्स या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन व ऑल इंडिया रेडियो के कंटेंट का अवैध रूप से उपयोग कर रहे हैं