AAP का दावा- सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

Share on:

आज किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद है। अब इसी पर देश की राजनीति भी गरमा गई है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में सिंधु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने सेवादार की तरह सेवा करने का वादा किया था। साथ ही उन्होंने खुले तौर पर इस प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की भी घोषणा की थी। जिसके बाद पुलिस ने सीएम केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने इसका आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाया है। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात कर लौटने के बाद बीजेपी की दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्‍ट कर लिया। किसी को भी उनके आवास में जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं है। आपको बता दे, इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि सीएम केजरीवाल ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात की थी। आगे उन्होंने कहा कि वह एक सेवादार की तरह उनकी सेवा और समर्थन करेंगे। उनके वापस लौटने पर दिल्‍ली पुलिस ने उनके आवास की चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी और उन्‍हें नजरबंद जैसी स्थिति में डाल दिया। यह सब गृह मंत्रालय के इशारे पर किया गया। आगे उन्होंने कहा कि न तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही सीएम केजरीवाल को बाहर आने दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी इन सबके अलावा दिल्ली पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि सोमवार को विधायकों की सीएम केजरीवाल के साथ बैठक थी। जब पार्टी के विधायकों ने सीएम से मिलने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सीएम केजरीवाल से नहीं मिलने दिया गया। भाजपा नेताओं को सीएम आवास के बाहर बिठाया जा रहा है।