पेट्रोल पंप पर स्कूटी पर बैठे टीचर को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद हुआ हादसा

Shivani Rathore
Published on:

इंसान का कोई भरोसा नहीं होता। अचानक किसी की डांस करते तो किसी की भजन गाते मौत की खबरें आपने पढ़ी होंगी। इन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर देखे होंगे। एक ऐसा ही मामला अब महाराष्ट्र से भी सामने आया है।

दिनोंदिन दुनिया में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोगों की मौत कभी स्टेज पर डांस करते वक्त तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते समय हो रही है। ऐसे में एक ताज़ा मामला महाराष्ट्र से भी सामने आया है जहाँ एक पर टीचर की पेट्रोल पंप पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। बाबासाहेब मिसाल एक पेट्रोल पंप पर टीचर अपनी स्कूटी में तेल भरवाने गए थे। अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया।

फुटेज में देखा जा सकता है की दिल का दौरा पड़ते ही अचानक वे निचे गिरे और मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ने से वे दोपहिया वाहन सहित जमीन पर गिर जाते हैं।