ग्वालियर: मंगलवार देर रात ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेहरू कॉलोनी स्थित गोल्डन टॉवर मल्टी का एक पिलर अचानक टूट गया, जिससे चार मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई। इस घटना से इमारत में रहने वाले 27 परिवारों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे लोग तुरंत इमारत से भाग निकले।
गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर निगम और पुलिस की टीम ने पूरे भवन को खाली करा दिया। सभी 27 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इमारत के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत 10-15 साल पुरानी है और संभवतः निर्माण में खामियों की वजह से यह हादसा हुआ है। अधिकारियों ने इमारत की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम बुलाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही भवन में लोगों को वापस जाने की अनुमति दी जाएगी।
CSP नागेंद्र सिकरवार ने हादसे को लेकर कहा कि मल्टी 10 से 15 साल पुरानी बताई जा रही है। मल्टी के रहवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। वहीं, बिल्डिंग के लिए खतरनाक स्थिति में आवश्यक प्रकॉशन लिए जा रहे हैं।
इस हादसे को लकेर नगर निगम कमिश्नर हर्ष कुमार सिंह ने कहा कि बिल्डिंग का मेंटीनेंस नहीं होने और सीपेज भी इस हादसे की वजह हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है। वहीं, इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मल्टी के रहवासियों ने निर्माण एजेंसी पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।