एमपी के जबलपुर जिले के एक होटल में धमाका हुआ। इस धमाके में 8 लोग घायल हुए हैं। सीएम मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों और मरने वालों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को एक आलीशान होटल में जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें एक महिला की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, होटल के दूसरे फ्लोर के किचन में ये धमाका हुआ मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची हैं, जहां पर राहत बचाव किया गया।
बता दें की ये होटल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं था, जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला था। सीएम मोहन यादव ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है। मृतक के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया गया है।