शहर में बढ़ते पब कल्चर, नशाखोरी को रोकने के लिए CM को पत्र सौंपा

srashti
Published on:

आज इंदौर विधायक गोलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री यादव को एक पत्र लिखकर इंदौर में बढ़ते पब कल्चर नशाखोरी एवम उसके कारण बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक पत्र लिखा जिसमे उन्होंने इंदौर के गौरव शाली इतिहास और संस्कृति का हवाला देते हुए लिखा की पब कल्चर नाइट कल्चर के बढ़ते प्रभाव से शहर का माहोल खराब हो रहा है और युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है।

साथ ही शांति प्रिय शहर की जनता के मन में भय का माहोल उत्तपन्न हो रहा है। श्री शुक्ला ने लिखा की रात्रि में खुलने वाले पब डिस्को, बार आदि की समय सीमा तय की जाए और उस का सख्ती से पालन करवाया जाए। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर इंदौर को इस संबध में निर्देशित किया। यह पत्र उन्होंने स्वय एयरपोर्ट जाकर मुख्यमंत्री को सोपा इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला भी उनके साथ उपस्थित रहे