14 जुलाई को, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालयों के उद्घाटन की घोषणा करेंगे। इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को भी इसी मौके पर विकसित प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में उद्घाटित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में हिंदी ग्रंथ अकादमी एवं महाविद्यालय तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के वर्चुअल उद्घाटन का आयोजन करेंगे। उन्होंने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा का शुभारंभ भी किया। इंदौर आने के बाद वे पितृ पर्वत जाएंगे और रेवती रेंज में पौधारोपण का कार्य भी सम्पन्न करेंगे। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अनेक लोग और आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।