वाह ! दामाद जी का ऐसा स्वागत…365 प्रकार के पकवान परोसे

Author Picture
By RajPublished On: January 18, 2022

नरसापुरम: अमुमन हम सभी अपने धर आने वाले दामाद का स्वागत अच्छे से करते ही है वहीं पहली बार घर आने वाले दामाद का स्वागत ओर अधिक अच्छे से करने की भी परंपरा हमारे यहां विद्यमान है लेकिन क्या आपने ऐसा कभी सुना या देखा है जहां पहली बार आने वाले दामाद के सामने 56 भोग नहीं बल्कि 365 तरह के पकवान टेबल पर रखकर परोसे गए हो..!

जी हां आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम में ऐसा ही हुआ है जहां एक परिवार में पहली बार आए दामाद का स्वागत ऐसा किया गया कि देखने वाले भी दंग रह गए। दामाद जी को न केवल 365 प्रकार के पकवान परोसे गए वहीं पूरा परिवार भी जब तक सामने बैठा रहा तब तक दामाद जी ने सभी पकवान को थोड़ा थोड़ा खा न लिया।  एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि दामाद अपने ससुराल में बैठा हुआ है और उसके आसपास इतनी थालियां रखी हुई हैं कि देखते ही बन रहा है।

30  तरह की करी, चावल, बिरयानी

शाही भोज में 30 अलग-अलग तरह की करी, चावल, बिरयानी, पुलीहोरा, 100 विभिन्न प्रकार की आधुनिक और पारंपरिक मिठाईयां व गर्म और ठंडे ड्रिंक्स, पेस्ट्री, आइसक्रीम, बिस्कुट, फल, केक आदि शामिल थे। इस भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था।