त्योहारों के सीजन में रेलवे शुरू करेगा 100 ट्रेन, सरकार की मंजूरी बाकी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 1, 2020
Indian Railway

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए भारतीय रेलवे लाॅकडाउन के दौरान रेल सेवा बंद कर दी थी। जिसके बाद मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी। वहीं अब एक बार फिर रेलवे अपने स्पेशन ट्रेनों को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे जल्द ही 100 ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर सकता है। हालांकि इसके लिए अभी सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है और ट्रेनें चलाने की मंजूरी मांगी है।

गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट कके मुताबिक रेल मंत्रालय ने अभी लगभग 120 ट्रेनें तय की हैं जिन्हें चलाने के लिए गृह मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा गया है। गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेनों के शेड्युल को सार्वजनिक तौर पर बताया जाएगा।

रेलवे का कहना है कि यात्रियों की मांग और कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए ट्रेनें चलाई जानी थीं, मगर बार-बार प्लान कैंसिल कर दिया गया। अब केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के तहत सितंबर के दूसरे हफ्ते से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की इजाजत दे दी है तो और ट्रेनें शुरू किए जाने पर विचार किया गया है।