इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर के विभिन्न जीरो वेस्ट वार्ड को और बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ में नागरिकों को किसी प्रकार की आ रही समस्या के समाधान हेतु लगातार स्वच्छता संवाद किया जा रहा है। इसी क्रम में जोन 15 के आत्मनिर्भर जीरो वेस्ट वार्ड 73 के क्षेत्रीय नागरिकों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया।
स्वच्छता संवाद के दौरान टीम बेसिक्स द्वारा नियंत्रणकर्ता श्री चन्द्रशेखर निगम , जोनल अधिकारी श्री नदीम खान , मुख्य स्वाथ्य निरीक्षक श्री विकास मिश्रा, वार्ड दरोगा श्री जितेन्द्र सौदे की उपस्थिति में वार्ड 73 के रहवासियों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर स्वच्छता सम्बंधित संवाद किया गया एवं जीरो वेस्ट वार्ड में किसी प्रकार की कोई उनकी समस्याएं नागरिकों को अगर हो रही है तो उनका निराकरण जल्द से जल्द करने का आस्वासन दिया गया।