इंदौर : यातायात प्रबंधन हमेशा से इंदौर शहर के लिए एक चुनौती रहा है। इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पश्चात पुलिस आयुक्त, श्री हरिनारायण चारी मिश्र की पहली प्राथमिकता बेहतर यातायात है।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन व टीम ने अपना लक्ष्य आम जनता को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद यातायात उपलब्ध कराना रखा है। एजुकेशन विंग सतत स्कूल कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं का भ्रमण कर बच्चों एवं अन्य लोगों को यातायात प्रबंधन के बारे में जागरूक कर रही है। एजुकेशन विंग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को मध्य प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा भी जनहित में ट्वीट किया गया है। सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।