मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता दिखाई दे रहा है. रायसेन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर और जबलपुर में शुक्रवार की सुबह हल्की बौछारें पड़ीं। साथ ही इंदौर में भी बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं, इंदौर में दिन का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री कम रहा है और भोपाल में घने बादल छाने से 4 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री के पार पहुंच गया।
मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश ने कहा कि, ‘फ़िलहाल बने सिस्टम के कारण ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर में अभी बारिश हो रही है। भोपाल-इंदौर में आज शाम से बारिश की संभावना है। जबलपुर में कल से पानी गिर सकता है। तीनों संभागों में ओले की संभावना नहीं है।’