Ujjain Corona : पॉजिटिव 19 के घर एपिसेंटर कर क्षेत्र किए कंटेनमेंट एरिया घोषित

Shivani Rathore
Published:
Ujjain Corona : पॉजिटिव 19 के घर एपिसेंटर कर क्षेत्र किए कंटेनमेंट एरिया घोषित

उज्जैन : कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट-1949 की धारा-71(1) एवं 72(2) में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उज्जैन शहरी क्षेत्र में पाये गये कोविड संक्रमित पॉजिटिव 19 लोगों के घरों को एपिसेंटर घोषित करते हुए इन घरों से व्यावहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांस हेतु दलों का गठन किया गया है।

कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत आने वाले सभी निवासियों को कोविड गाईड लाइन के अन्तर्गत जारी प्रतिबंधों और निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। इनके उल्लंघन पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा-51 एवं भादंसं की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।