Indore News : प्लास्टिक मुक्त बनाएगा ‘मैं हूं झोलाधारी इंदौरी’ अभियान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा नागरिकों को प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग ना करते हुए कपडे के झोले का उपयोग करने के लिए पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री मुन्नालाल यादव द्वारा मेघदूत उद्यान के बाहर झोले का निर्माण करने के लिए झोला सिलाई एवं वितरण कार्य का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री चन्दूराव शिन्दे, पूर्व पार्षद श्रीमती शकुंतला गुर्जर बुआजी, श्रीमती सरोज चैहान, श्रीमती सुधा चैधरी, श्रीमती पुजा पाटीदार, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, स्वच्छता ब्राड एम्बेसेटर श्रीमती रूपाली जैन, फीडबेक एनजीओ संस्था के श्री विजय कुमार व सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।इस अवसर पर इंदौर शहर वासियो को पोलिथिन के स्थान पर इंदौर झोले के उपयोग को बढाने की अपील करते हुए, पूर्व पार्षद श्री मुन्नालाल यादव, पूर्व पार्षद श्रीमती शकुंतला गुर्जर बुआजी, श्रीमती सरोज चैहान, श्रीमती सुधा चैधरी, श्रीमती पुजा पाटीदार व अन्य अतिथियो द्वारा सिलाई मशीन पर झोले की सिलाई करी और नागरिको को झोले का वितरण भी किया गया। झोलाधारी इंदौरी अभियान के तहत आज 25 से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा सिलाई मशीन के माध्यम से इंदौर झोले का निर्माण किया जा रहा है।पूर्व पार्षद श्री मुन्नालाल यादव ने कहा कि झोलाधारी इंदौर अभियान के तहत शहर को पोलिथिन व प्लास्टिक को मुक्त करने के लिये मैंने झोले का निर्माण किया है, बहुत ही कम समय में अनुपयोगी कपडे व पुराने कपडो से झोले का निर्माण घर में किया जा सकता है, आप सभी अपने घरो में झोले का निर्माण कर सकते है, यह कलात्मक अभियान है और इससे जागरूकता बढेगी और झोलाधारी इंदौर में आप सभी सहयोग करे और इंदौर को पोलिथिन व प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करे।