इंदौर: सोमवार की सुबह पंचमुखी स्वरूप में दर्शन देते बाबा रणजीत हनुमान की फेरी निकली गई. जिसमे कई भक्तजनों ने हिस्सा लिया. पश्चिम क्षेत्र में रणजीत अष्टमी पर उत्सव का माहौल काफी जोरदार रहा. रणजीत बाबा नगर भ्रमण पर निकले महूनाका से अन्नपूर्णा मंदिर तक मुख्य मार्ग पर हज़ारों भक्तों की भीड़ भी जमा हुई.
