MP News : एमपी के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्मारती दर्शन पर एक बार फिर से रोक लग गई है। ये रोक इस बार फिर से नाईट कर्फ्यू की वजह से की गई है। कुछ दिनों पहले ही इस रोक को हटाया गया था। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है।
जिसके चलते मंदिर समिति ने ये फैसला लिया है। इसके अलावा मंदिर समिति ने अगले एक माह की सभी अनुमति भी निरस्त कर दी है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मार्च 2020 से भस्मारती दर्शन पर रोक लग गई थी।
जोकि सितम्बर में ही हटाई गई थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद संक्रमण फिर से बढ़ने लगा जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। अब चूंकि कर्फ्यू रत का लगा है और भस्म आरती भी अल सुबह होती है ऐसे में इस पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में दर्शन अनुमति नहीं दी जाएगी।