भोपाल : शिवराज सरकार की अगली कैबिनेट बैठक को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार की अगली कैबिनेट बैठक पर्यटन नगरी मांडू में हो सकती है। इसको लेकर शासन स्तर पर यहां तैयारियां शुरू हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को मांड उत्सव में सीएम शिवराज के शामिल होने के साथ कैबिनेट के सभी सदस्य माडू के पावन रेवा कुंड के घाट पर मां नर्मदा की आरती करेंगे। इस कायक्रम के लिए बाहर से विशेष कलाकार बुलाए जा रहे हैं। इस दौरान यहां मंत्रोच्चार के साथ मा नर्मदा की आरती के बाद माउत्सव की रंगारंग शुरुआत होगी। दरअसल, 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत राजाना शाम छह बजे मां नर्मदा के पूजन से होगी।