आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया. वहीं, 11 बजे उनक घर पर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.
जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में लगे नारे। कुछ देर में आर्मी कैंट पहुंचेगी अंतिम यात्रा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह भी उनके घर पहुंचे है.