Indore News: दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम हुआ प्रारंभ, निकली गई प्रभात फेरी

Mohit
Published:

आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा पांच के मंडलों में दिव्य काशी भव्य काशी को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. इस प्रभात फेरी में मंडल अध्यक्ष दीपेश पालिया विधानसभा प्रभारी राजेश उदावत वरिष्ठ नेता होलास सोनी, नानू राम कुमावत, प्रणव मंडल ,नंदू बोरासी अजय बोरासी दुर्गेश जलोदिया समेत कार्यकर्ता शामिल हुए.